गुंडरदेही में सम्माननीय प्रतिष्ठित व्यापारी बंधुओ ने गौ माता के सम्मान में मीटिंग रखी जिसमें सभी गौ भक्तो ने संकल्प लिया
बालोद -भारत साहू गुंडरदेही में सम्माननीय प्रतिष्ठित व्यापारी बंधुओ ने गौ माता के सम्मान में मीटिंग रखी जिसमें सभी गौ भक्तो ने संकल्प लिया गौ माता के सम्मान के लिए गौ वंश को एक साथ सेवा सुरक्षा सम्मान देने के लिए गौठान में सुरक्षित रखने का शपथ लिया गया आज कोई किसान गौ माता की सेवा नहीं करना चाहता गौ माता को सड़क पर रहने के लिए छोड़ दिया है हम सब की जिम्मेदारी बनता है कि हम गौ माता का रक्षा करें तभी प्रकृति हमारी रक्षा करेगी गौ माता को जीने दो दूध की नदियां बहने दो इन शब्दों के साथ बैठा के समाप्त हुआ सभी गौ भक्तों ने नगर पंचायत में गौ माता के सुरक्षा के लिए आवेदन देने का निर्णय लिया इस अभियान में आकाश शर्मा, पिंटू नाहटा, दिनेश टावरी, दर्शन जैन,अमित जैन,सुरेश सोनी,अजय देशमुख, चंदन पटेल, भूपेंद्र देशमुख,
सौरभ जैन, विजय कोरिया, सोहन सिंह ,रवि साहू ,महेश चांडक ,रविकांत सोनकर हिंदू जागरण मंच जिला प्रमुख भारत साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे
