डिजिटल इंडिया: उमरेली के अटल सेवा केंद्र में साइबर सुरक्षा एवं जन-जागरूकता शिविर संपन्न

0

कोरबा (छत्तीसगढ़): डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीते 10 जनवरी को ग्राम पंचायत उमरेली (जिला कोरबा) में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय अटल डिजिटल सेवा केंद्र (CSC) द्वारा आयोजित किया गया।

साइबर ठगी से बचाव के बताए गुर

​केंद्र के संचालक (VLE) नरेंद्र कुमार सोनी के नेतृत्व में आयोजित इस ‘साइबर सुरक्षा एवं जनजाति शिविर’ में ग्रामीणों को वर्तमान समय में बढ़ते डिजिटल फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी के प्रति सचेत किया गया। शिविर के दौरान श्री सोनी ने ग्रामीणों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं:

  • सुरक्षित बैंकिंग: ओटीपी (OTP) और पिन नंबर साझा न करने की सलाह।
  • सोशल मीडिया सुरक्षा: अनजान लिंक पर क्लिक करने से होने वाले खतरों के प्रति आगाह किया।
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी: ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं और उनके सही उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।

ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी

​शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना था ताकि वे बिना किसी डर के डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकें। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें तकनीक की बारीकियों को समझने में मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *