स्थानीय ग्राम कुरदा में साइबर सुरक्षा शिविर का सफल आयोजन, नागरिकों को बताए गए डिजिटल सुरक्षा के तरीके



बेमेतरा, 13 जनवरी 2026:- गत सप्ताह ग्राम कुरदा में आयोजित एक साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता शिविर ने ग्रामीणों के बीच डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाई है। यह शिविर 8 जनवरी को दोपहर 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित किया गया था, जिसमें ग्राम के बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
इस शिविर के मुख्य वक्ता और आयोजक वीएलई (VLE) श्री हिनेन्द्र देवांगन थे। उन्होंने ग्रामवासियों को अटल डिजिटल सेवाओं तक पहुँच और उनके उपयोग की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। साथ ही, वर्तमान में चल रही प्रमुख सरकारी योजनाओं से अवगत कराया, ताकि अधिक से अधिक लोग उनका लाभ उठा सकें।
शिविर का मुख्य फोकस साइबर शक्ति सुरक्षा अभियान के अंतर्गत साइबर ठगी के विरुद्ध जागरूकता था। श्री देवांगन ने बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों को आवश्यक सावधानियाँ बताईं। उन्होंने फ़िशिंग लिंक, ओटीपी शेयर करने, अज्ञात कॉल्स पर व्यक्तिगत जानकारी देने, और सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने के टिप्स साझा किए।
शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों ने इसे अत्यंत शिक्षाप्रद बताया। एक प्रतिभागी श्रीमती सरोज बाई ने कहा, “आजकल मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग बढ़ गया है, पर ठगी का डर भी रहता है। ऐसे शिविर से हमें सही राह दिखती है।”
इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है। स्थानीय नागरिकों ने भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन की माँग की है।
