साहू समाज सिमगा ग्रामीण परिक्षेत्र का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न
नव निर्वाचित अध्यक्ष शेषणारायण साहू ने संभाला कार्यभार, समाज में एकता और विकास का लिया संकल्प
सिमगा। आज साहू समाज सिमगा ग्रामीण परिक्षेत्र का पदभार ग्रहण समारोह बड़े हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं ग्राम प्रमुखों का सामूहिक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में तहसील अध्यक्ष रामनाथ साहू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेषणारायण साहू को समाज का कार्यभार औपचारिक रूप से सौंपा। कार्यभार ग्रहण के दौरान उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से नए अध्यक्ष का स्वागत किया।
तहसील अध्यक्ष रामनाथ साहू ने अपने संबोधन में कहा —
“समाज की एकता और प्रगति हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। हमें संगठन को मजबूत बनाते हुए युवा वर्ग और महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना चाहिए।”
वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष शेषनारायण साहू ने समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा —
“मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, उसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाऊँगा। हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना है।”
कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की व्यापक उपस्थिति रही। इस दौरान मंच पर उपस्थित प्रमुख सदस्यों में —
समयलाल साहू (उपाध्यक्ष),सुमन साहू (महिला उपाध्यक्ष),बिसाली साहू (सचिव), सावित्री साहू (तहसील महिला उपाध्यक्ष),बिसौहा (कोषाध्यक्ष)सुरेश (संरक्षक),राहुल साहू (पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष), चंद्रशेखर (जनपद सदस्य),कुंजराम, (हथबंद परिक्षेत्र अध्यक्ष),सुखराम, हथबंद (परिक्षेत्र उपाध्यक्ष),सुशील साहू, (लक्ष्मणा परिक्षेत्र अध्यक्ष),रमेश, (ग्राम प्रमुख),कमल साहू (ग्राम प्रमुख), नरेश साहू,(ग्राम प्रमुख), लीलाधर,
(ग्राम प्रमुख),अभिषेक साहू (पूर्व सरपंच),दुर्गा प्रसाद (ग्राम प्रमुख),डॉ.धन्नु साहू,जीवन (ग्राम प्रमुख), ओंकार साहू (सिमगा तहसील मिडिया प्रभारी), मीनाराम साहू (पूर्व ग्राम प्रमुख), राधे साहू,भेखराम साहू, राजाराम साहू, तरुण साहू, साहू समाज सिमगा ग्रामीण परिक्षेत्र के प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
