कामता में मितानिनों व महिला कमांडो को साड़ी व शाल से किया गया सम्मान
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कामता में मितानिनों और महिला कमांडो को श्रीफल, साड़ी व शाल देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद सदस्य हेमिन चंद्रशेखर साहू, सरपंच घनश्याम गिरी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। मितानिन दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के के सचिव वीरेंद साहू,उपसरपंच डमरू साहू, ग्रामीणवासी सहित लोग उपस्थित थे।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
