शोक संदेश लाखागढ़ निवासी अर्शद बेग मिर्जा (आशी)का हुआ निधन। जो मिर्जा सलाम बेग के छोटे पुत्र थे।
पिथौरा के नजदीक ग्राम लाखागढ़ में शोक की लहर फैल गई जब यह समाचार आया कि मिर्जा सलाम बेग एवं नजमा बेग के छोटे पुत्र अरशद सलाम बेग का निधन हुआ। उसे पूरा पिथौरा और पिथौरा के आसपास के लोग आशी के नाम से जाने जाते थे। आशी बहुत ही हंसमुख मिलनसार सहयोगी व्यक्ति में से एक थे।20 तारीख को मुढ़ीपार के पास उनका एक्सीडेंट हुआ था जिसका इलाज पिथौरा से रेफर कर रायपुर भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस खबर से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और उनके परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करें।
