मासिक शिवरात्रि आज-विधि-विधान से भगवान शिव पार्वती की पूजा-अर्चना करने से मनोकामना पूर्ण होती है।

0

मासिक शिवरात्रि आज-
विधि-विधान से भगवान शिव पार्वती की पूजा-अर्चना करने से मनोकामना पूर्ण होती है। सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए मासिक शिवरात्रि का दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से भक्तों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि भगवान शिव और मां गौरी के मिलन का प्रतीक है। ऐसे में इस दिन व्रत के साथ ही विधिपूर्वक पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखमय और मधुर होता है।

मासिक शिवरात्रि का व्रत 18 दिसंबर 2025 को रखा जाएगा। शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का विशेष पर्व है। प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। जो भी भक्त मासिक शिवरात्रि का व्रत करना चाहते हैं वो महा शिवरात्रि के दिन आरंभ कर सकते हैं। मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं का विवाह शीघ्र हो जाता है। वहीं विवाहित महिलाओं का वैवाहिक जीवन सुखमय और खुशहाल हो जाता है।

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि-

  • मासिक शिवरात्रि पर पूजा के लिए सर्वप्रथम एक साफ चौकी पर शिव परिवार की स्थापना करें।
  • शिव परिवार को वस्त्र अर्पित करें और सभी को चंदन का तिलक लगाएं।
  • इसके बाद शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद से अभिषेक करें।
  • महादेव को बेलपत्र और फूल माला अर्पित करें।
  • इस दौरान शिव जी को गेहूं, फल और सफेद मिठाई भी चढ़ा दें।
  •   महादेव के सामने घी का दीप जलाएं और शिव मंत्रों का उच्चारण करें।
  • मासिक शिवरात्रि की कथा का पाठ कर लें।
  • महादेव की आरती करें और उन्हें शक्कर भोग के रूप में चढ़ाएं।
  • अंत में जरूरतमंदों को चावल, दूध या धन का दान करें। कुछ चीजों का दान करें।

मासिक शिवरात्रि का महत्व-

सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा होती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से कुवांरी कन्याओं को मनचाहा वर और विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। मान्यता है कि इस दिन शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करने से जीवन के सभी दुख और बाधाएं दूर होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed