भाटापारा में सजेगी क्रिकेट की महफिल: डॉ. जे.के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे सीजन का पोस्टर विमोचन

मोहम्मद अज़हर हनफी, ब्यूरो चीफ बलौदाबाज़ार-भाटापारा
भाटापारा : शहर में खेल प्रेमियों के लिए उत्साह की खबर है। मिलन क्रिकेट क्लब और चेंबर ऑफ कॉमर्स भाटापारा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित ‘डॉ. जे.के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी’ (रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता-2026) के तीसरे वर्ष का विधिवत पोस्टर विमोचन संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन का आगाज नए साल में 10 जनवरी से होगा।
पोस्टर विमोचन और अतिथियों का संबोधन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन सिटी सेंटर मॉल के सामने स्थित ओप्पो मोबाइल शोरूम (अमरजीत सिंह सलूजा) में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, डॉ. विकास आडिल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीचंद छाबड़िया, नगर इकाई अध्यक्ष गोमुख गंगवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सोनी, संरक्षक गिरधर गोविंदानी और मिलन क्रिकेट क्लब व चेंबर उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों ने पोस्टर का अनावरण करते हुए स्व. डॉ. जे.के. आडिल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. आडिल की जीवनी और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए इस आयोजन को उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि बताया। वक्ताओं ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से टीमों का शामिल होना भाटापारा के लिए गौरव की बात है। यह आयोजन शहर की खेल प्रतिभाओं और मैत्रीपूर्ण वातावरण को नई ऊंचाइयां देगा।
10 से 26 जनवरी तक चलेगा क्रिकेट का रोमांच आयोजन समिति ने जानकारी दी कि यह टूर्नामेंट का निरंतर तीसरा वर्ष है। मैच स्थानीय नयापारा वार्ड स्थित कल्याण क्लब मैदान में दूधिया रोशनी (रात्रि कालीन) में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 जनवरी 2026 को होगा, जबकि इसका समापन गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी 2026 को रंगारंग कार्यक्रमों और फाइनल मुकाबले के साथ होगा।
आयोजन समिति और सहयोगियों की अहम भूमिका इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शहर के गणमान्य नागरिकों और युवाओं की टीम जुटी हुई है।
-
संरक्षक: अश्वनी शर्मा, डॉ. विकास आडिल, बृजकिशोर अग्रवाल, कोमल शर्मा।
-
पदाधिकारी: अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष बजरंग ध्रुव, सचिव सचिन मसीह, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुव, सहसचिव सन्नी ध्रुव व जग्गू राजपूत।
-
विशेष सहयोगी: कल्याण क्लब अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, कांग्रेस राष्ट्रीय समन्वयक गणेश ध्रुव, समाजसेवी कैलाश बालानी, लक्ष्मीनारायण सोनी, भाजपा नेता चंद्रप्रकाश साहू, पार्षद चंद्रशेखर चक्रधारी, डॉ. अरुण छाबड़ा, रंजीत दवानी (पोहा मिल एसोसिएशन), नरेश आर्य (दाल मिल एसोसिएशन), देवेश गुप्ता, अभिषेक मोदी, दुर्गेश यदु, लक्ष्मी मोबाइल, परिधान मेन्स, सुरेश एमटीवी, रवि वर्मा, गुप्ता ट्रेडर्स, शंकर छाबड़ा, सद्दू भाई, प्रशांत वर्मा (गौरव एक्वा), बलराम देवांगन (बालाजी), कमल सोनी, स्पर्श ऑटोमोबाइल्स, विक्की साहू, फैजान अहमद, श्रेणिक गोलछा, महावीर मेडिकल, शत्रुहन सोनवानी, पप्पू साहू, अशोक ध्रुव, अमृत साहू, सरिता ध्रुव, सतीश साहू, बाबूजी मोबाइल एवं रमन चमन होटल।
समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।
