जिला कबीरधाम कांस्टेबल भर्ती परिणामों के संबंध मेंअभ्यर्थियों की शिकायतों के निराकरण के लिए जिला कबीरधाम में विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किया जा रहा है।कांस्टेबल भर्ती परिणामों के संबंध मेंअभ्यर्थियों की शिकायतों के निराकरण के लिए जिला कबीरधाम में विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किया जा रहा है।
कांस्टेबल भर्ती परिणामों के संबंध मेंअभ्यर्थियों की शिकायतों के निराकरण के लिए जिला कबीरधाम में विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किया जा रहा है।
हाल ही में जारी किए गए कांस्टेबल भर्ती परिणामों से संबंधित अभ्यर्थियों की शंकाओं, शिकायतों के निराकरण तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार समस्त जिलों में विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला कबीरधाम में भी अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क की स्थापना की जा रही है।
यह हेल्पडेस्क दिनांक 12, 13 एवं 14 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कबीरधाम में संचालित होगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए ऐसे अभ्यर्थी जो अन्य जिलों से संबंधित हैं, वे भी अपने संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं। सभी जिलों में इसी व्यवस्था के अनुसार हेल्पडेस्क कार्य करेंगे।
हेल्पडेस्क का संचालन दो शिफ्टों में किया जाएगा, ताकि सभी अभ्यर्थियों को समय पर और स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सके।
प्रथम शिफ्ट: प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक
इस अवधि में अभ्यर्थियों की सभी शिकायतें, आपत्तियां और परिणाम व दस्तावेजों से जुड़ी शंका संबंधी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन प्राप्त होते ही शिकायतों को तुरंत संबंधित भर्ती समितियों को भेजकर जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
द्वितीय शिफ्ट: अपराह्न 3.30 बजे से 5.30 बजे तक
दोपहर की शिफ्ट में भर्ती समितियों से प्राप्त उत्तरों और उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर अभ्यर्थियों को स्पष्ट एवं तथ्यात्मक जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक शिकायत का निपटारा पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।
यह सुविधा अभ्यर्थियों की परेशानी को कम करने, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने एवं किसी भी प्रकार की गलतफहमी दूर करने हेतु विशेष रूप से शुरू की गई है। सभी अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अफवाहों से बचें एवं निर्धारित तिथियों और समय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कबीरधाम स्थित हेल्पडेस्क में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करें।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
