पढ़ाई के साथ शैक्षणिक गतिविधियाँ बच्चों का सर्वांगीण विकास करती हैं : प्रकाश सिन्हा

0

स्कूलों में विविध कार्यक्रम ही असली शिक्षा का आधार : प्रकाश सिन्हा

विविध प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्रोत्साहित करने पहुंचे जनपद सभापति प्रकाश सिन्हा

बसना। किड्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला में उत्साह और उमंग से भरा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फैंसी ड्रेस, सलाद मेकिंग, रंगोली तथा मनमोहन डांस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत और मनोरंजक बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश सिन्हा, सभापति जनपद पंचायत बसना, अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर आर.के. दास, तथा विशिष्ट अतिथि साहू समाज के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष नूतन साव एवं विद्यालय की प्राचार्य भगवती जगत ने की। सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और मेहनत की सराहना की।

मुख्य अतिथि प्रकाश सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों को केवल मंच ही नहीं देतीं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की क्षमता बढ़ाती हैं। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित वातावरण प्रदान किया जाना वास्तव में सराहनीय है।

विद्यालय परिसर में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रही, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे डॉक्टर, सैनिक, वैज्ञानिक, किसान, नर्स, स्वतंत्रता सेनानी और परीकथाओं के पात्र बनकर मंच पर उतरे और अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया, वहीं सलाद मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वास्थ्य के संदेश के साथ आकर्षक सलाद तैयार किए। डांस प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम में उल्लास का माहौल बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी श्रेणियों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए और बच्चों को आगे भी अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों द्वारा दिया गया सम्मान बच्चों के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास की चमक लेकर आया।

उक्त समारोह में उप प्राचार्य नंदिनी प्रधान, ऊषा बीसी, हसीना बेगम, तन्नू निशा, वसुधा साव, सबनम जौहरी, आरती नाग, अरिन कौशल , दीपिका साव, परमानंद पटेल, गणेश सिदार, प्रशांत देव, स्कूल स्टाफ एवं सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed