कच्चे से पक्के घर तक का सफर मोंगरा बाई की बदलती जिंदगी

0

कच्चे से पक्के घर तक का सफर मोंगरा बाई की बदलती जिंदगी

रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा 05 दिसम्बर 2025 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आर्थिक रूप से कमजोर एवं आश्रयहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराकर उनके जीवन में स्थायी परिवर्तन लाने वाली एक प्रमुख जनकल्याणकारी योजना है। इसी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरा की हितग्राही मोंगरा बाई को वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला। यह उनके जीवन में किसी नए सूर्योदय से कम नहीं है। हितग्राही मोंगरा बाई, ग्राम पंचायत रमपुरा, जनपद पंचायत नवागढ़, जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) वर्ष 2024-25 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से लाभान्वित ऐसी हितग्राही हैं, जिनके जीवन में इस योजना ने स्थायी बदलाव लाते हुए कच्चे से पक्के घर तक का सपना साकार किया है।

उनका परिवार खेती-किसानी और दिहाड़ी मजदूरी कर अपनी जीविका चलाता था। आय सीमित होने की वजह से अपने सपनों का एक पक्का घर बनाना उनके लिए हमेशा दूर की बात लगती थी। वे अपने पुराने पश्तैनी कच्चे मकान में रहती थीं, जिसमें केवल दो कमरे थे। बरसात के दिनों में मकान की हालत बदतर हो जाती थी दीवारों में सीलन भर जाती, क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed