बालोद जिला के गुंडरदेही कम्पोजिट मदिरा दूकान मे चल रहा मिलावट का अवैध कारोबार , जिम्मेदार कौन ?
निष्पक्ष जांच के नाम पर अधिकारियों का गोल मटोल जवाब संदेह का कारण
समाचार
भारत साहू
जिला बालोद छत्तीसगढ़
बालोद जिले के शराब दुकानों में मिलावटी शराब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने छापेमारी में पानी मिलावट होने की बात कहकर नोटिस जारी किया है, आरोप है कि मिलावट प्रदेश स्तर से हो रही है और बदनाम छोटे कर्मचारियों को किया जा रहा है, जबकि जिला आबकारी अधिकारी द्विवेदी ने कहा है कि यदि शराब में पानी पाया गया है तो इसके लिए जांच की जाएगी और जो भी दोषी है उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

गुंडरदेही शराब दुकान के सुपरवाइजर खेमन निषाद ने बताया कि जिस शराब के ब्रांड से पानी निकला उसका 1 पेटी आया हुआ है, जिसे एक पेटी की जांच की है पुरे पेटी मे मिलावट पाया गया है और अब वे इसे बेच नहीं रहे हैं।
शराब दुकान के स्टाफ के ऊपर जो सवाल उठ रहे हैं उसके बाद स्टाफ ने एक शब्द में कह दिया मिलावट ऊपर से होता है, तो अब मसला यह है कि जिम्मेदार स्टाफ नहीं तो कौन
कैसे हुआ है मिलावट, इसमें कोऑर्डिनेटर भावेश साहू एवं विक्रांत सिंह फिल्ड ऑफिसर के ऊपर भी संदेह किया जा रहा है
मिली
जानकारी के अनुसार
फिल्ड ऑफिसर विक्रांत सिंह जो कि बिहार का निवासी है उसकी नियुक्ति इस पद पर कैसे हुआ यह भी जाँच का विषय है,
इस सम्बन्ध मे बात करने के लिए विक्रांत और भावेश दोनों से फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोसिस कि गयी पर दोनों जवाब देने से कतरा रहे है
फिल्ड ऑफिसर के पद पर केवल छत्तीसगढ़ का निवासी ही नियुक्त किया जाता है
क्या आबकारी विभाग उच्च स्तर पर इस मामले की जांच करती है या नहीं। इस सम्बन्ध मे आबकारी उपनिरीक्षक जागेश्वर सिंह को फोन लगाने पर फोन नहीं उठाया
इस सम्बन्ध मे विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला है तो इस पर कार्रवाई होनी चाहीये
