बसना में शहिद नारायण के बलिदान दिवस की तैयारी को लेकर सर्व आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण बैठक
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना । आदिवासी सांस्कृतिक भवन ओरेकल डीपा बसना में सर्व आदिवासी समाज की आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के वीर सपूत, सोनाखान के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद नारायण के बलिदान दिवस को आगामी 10 दिसंबर को भव्य रूप से मनाने संबंधी तैयारी व कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न जिम्मेदारियों के निर्धारण के साथ-साथ समाज की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। सर्व आदिवासी समाज द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष जनभावनाओं के अनुरूप ऐतिहासिक स्वरूप में किया जाता है।
बैठक में मुख्य रूप से —
कोंद समाज प्रमुख दिरीप सिंह मलिक,
गोंड समाज निगरानी समिति अध्यक्ष समाज प्रमुख पांडु नाग,
छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना प्रदेश उपाध्यक्ष शुभ सिंह जगत,
गोंड समाज राजसचिव कुंजल सिंह सिदार,
छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना जिला संरक्षक गोकुल सिंह पारेश्वर,
सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष बसना नरेश पोर्ते,
क्रांति सेना ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह पोर्ते,
ब्लॉक उपाध्यक्ष बृज बिहारी जगत,
गोंड समाज अरेकेल सर्कल सचिव मोहन सिदार,
बी.एस. सर्कल अध्यक्ष खरोरा थान सिंह जगत,
जम्हर सिंह पारेश्वर,
बूढ़ा देव मंदिर समिति अध्यक्ष मुनु सिंह जगत,
गनेकेरा सर्कल अध्यक्ष गुन सिंह सिदार,
संवरा समाज प्रमुख रसिक भोई, दीनबंधु भोई,
तथा सर्व आदिवासी समाज मीडिया प्रभारी दीपक जगत उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शुभ सिंह जगत ने कहा कि—
“शहीद नारायण छत्तीसगढ़ की वीरता, स्वाभिमान और संघर्ष के प्रतीक हैं। उनके बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व है, इसलिए समाज के अधिक से अधिक लोग 10 दिसंबर के कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दें।”
बैठक उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई और समाज के सभी पदाधिकारियों ने आयोजन को ऐतिहासिक व प्रेरणादायी बनाने का संकल्प लिया।
