बिलाड़ी में बोर खनन वार्ड पंच ने जताया आभार

0

तिल्दा नेवरा – तिल्दा ब्लॉक के  समीपस्थ ग्राम पंचायत बिलाड़ी के वार्ड क्रमांक 15 में राम की फाउंडेशन केसद्दा वेस्ट मैनेजमेंट के द्वारा सी एस आर की राशि से बोर खनन का कार्य किया गया जिसमें पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं  वर्तमान वार्ड के पंच पंकज यदु के द्वारा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से संपर्क कर वार्ड में पानी की समस्या की जानकारी दी और निवेदन किया था कि गर्मी से पहले बोर खनन वार्ड में बहुत जरूरी है जिस पर प्रबंधक ने तत्काल बोर खनन की सहमति दी और फिर कागजी कार्यवाही के बाद बोर खनन का कार्य किया गया

जिसके लिए प्रबंधक के प्रति पंच ने आभार व्यक्त किया है । जिसमें पंकज यदु के भरसक प्रयास के चलते वार्ड क्रं .15 में बोर खनन का कार्य संपन्न हुआ उन्होंने आगे कहा की 15वें वित्त की राशि पंचायत खाते में नही आने से गॉवो के जरूरी व छोटे छोटे विकास व निर्माण कार्य भी नही हो पा रहे है ।  ऐसे में सी एस आर के राशि से जरूरी कामो को करवाने का प्रयास किया जा रहा है । बोर खनन से वार्डवासियों में खुशी की लहर दौड पड़ी और  पंच पंकज यदु की सक्रियता की ग्रामवासियों ने सराहना की है ।  पंचायत चुनाव के बाद से 15 वित्तीय राशि नहीं आने के कारण गांव मे कोई भी विकाश कार्य नहीं होने कि जानकारी मिली है।  सरपंच व पंचो ने शासन से मांग कि है।  कि जल्द ही 15 वित्त कि राशि पंचायत खाता मे डाला जाये ताकि गांव के मुलभुत सुविधा की कार्यों को कराया जा सके उक्त बोर खन्न के समय सरपंच श्री मति दुलौरिन गौर सिंह धुव्र , उपसरपंच धनश्याम जागड़े, पंच मुकेश वर्मा , पंच लेखराम यदु , रोहित यदु , परदेसी यदु , बिसाहू निषाद , भागवत यदु , माखन यदु , सालिक राम भट्ट , दिलीप नेताम , किशन कुर्रे , अमित यदु एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति थी ।

CNI News  से अजय नेताम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed