राजनांदगांव लालबहादूर नगर स्थित सोलर फेंसिंग दुकान की चोरी का खुलासा।
लालबहादूर नगर स्थित सोलर फेंसिंग दुकान की चोरी का खुलासा।
सायबर सेल एवं पुलिस चौकी चिचोला की कार्यवाही।
02 अंतर्राज्यीय और 01 स्थानीय चोर को किया गया गिरफ्तार।
अंतर्राज्यीय चोर नागपुर से आकर किये थे चोरी।
तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की हुई पहचान।
आरोपियों ने कटर मशीन से ताला काटकर दुकान में की थी चोरी।
घटना में प्रयुक्त एक्टिवा और होंडा साईन मोटर सायकल एवं कटर मशीन, 2 मोबाइल व 5,000/-रूपये बरामद।
आरोपीः- 1. तुफान साहू पिता रमेश साहू उम्र 19 साल निवासी श्याम नगर नागपुर थाना पार्डी जिला नागपुर महाराष्ट्र,
- उत्तम साहू पिता रूपराम साहू उम्र 20 साल निवासी श्याम नगर नागपुर थाना पार्डी जिला नागपुर (महाराष्ट्र)
- चंद्रप्रकाश वर्मा पिता स्व. तोरण लाल वर्मा उम्र 26 साल निवासी हीरापुर, थाना डोगरगढ जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
विवरणः प्रार्थी श्यामसंदर साहू पिता द्वारका साहू निवासी लाल बहादूर नगर के श्रीराम जालीतार दुकान में दिनांक 29-30/10/2025 के दरम्यानी रात्रि में दुकान का ताला तोडकर गल्ले में रखे 01 लाख 20 हजार रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया। मामला गंभीर प्रवृति होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम के पर्यवेक्षण में सायबर सेल एवं पुलिस चौकी चिचोला की टीम गठित कर आरोपी की पतातलाश हेतु निर्देश दिया गया जिस पर टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्य व सी.सी.टी.वी. फुटेज एकत्रित किया गया। घटना स्थल के निरीक्षण, तरीका वारदात व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बाहरी गिरोह के द्वारा चोरी की घटना कारीत करने के पूख्ता आधार पर टीम रवाना की गई। जो नागपुर (महाराष्ट्र) में पता तलाश कर संदेही 1. तुफान साहू पिता रमेश साहू उम्र 19 साल निवासी श्याम नगर नागपुर थाना पार्डी जिला नागपुर महाराष्ट्र, 2. उत्तम साहू पिता रूपराम साहू उम्र 20 साल निवासी श्याम नगर नागपुर थाना पार्टी जिला जिला नागपुर, (महाराष्ट्र) को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना को अपने साथी चंद्रप्रकाश वर्मा पिता स्व. तोरण लाल वर्मा उम्र 26 साल निवासी हीरापुर थाना डोगरगढ जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के साथ मिलकर लाल बहादूर नगर के सोलर फैसिंग दुकान के ताले को कटर मशीन से काटकर गल्ले में रखे 01 लाख 20 हजार रूपये को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टीवा क्रमांक एमएच 40 बीपी 1820 और मोटरसायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 08 एएक्स 2253, एक नग कटर मशीन, व 02 नग मोबाईल, नगदी रकम 5000/-रूपये जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर माननीय न्यायालय डोंगरगढ के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिचोला निरीक्षक योगेश पटेल, प्र0आर0 हरण लाल जगनीत सायबर सेल से उनि0 नरेश कुमार बंजारे, आर0 मनीष वर्मा, हरीश ठाकुर, जीवन ठाकुर, हेमंत साहू, आदित्य सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
