नवापारा–हथबंद मंडल में बलौदाबाजार भा. पत्रकार ओंकार साहू का जन्म उत्सव हर्षोल्लास से आयोजित
सिमगा:- हथबंद मंडल में CNI न्यूज़ रिपोर्टर, बलौदाबाजार भा. जिला रिपोर्टर, पोर्टल पत्रकार एवं यूट्यूबर ओंकार साहू का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल, भाजपा मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जन्मदिन अवसर पर जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी, भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर ओंकार साहू को शुभकामनाएँ देने पहुँचे। सभी ने उनके समाजसेवी कार्यों, पत्रकारिता के प्रति समर्पण तथा जनहित में किए जा रहे प्रयत्नों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान ओंकार साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई वितरण किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवा की भावना, निष्पक्ष पत्रकारिता और सकारात्मक सोच के साथ वे निरंतर जनकल्याण और क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सक्रिय रहेंगे।
अंत में सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि ओंकार साहू को दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि तथा निरंतर प्रगति प्राप्त हो।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री ईश्वरी मारखण्डे, जनपद सदस्य सुरेश साहू,उपाध्यक्ष धन्ना धनेश्वर निषाद, मीडिया प्रभारी प्रकाश पाल, सरपंच प्रतिनिधि नरेश अनंत, पंच संतराम धु्रव, मूलचंद टंडन, विजय निषाद, लुकेश पटेल ,मनिषा टंडन, अर्चना वर्मा जनपद सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
