अवैध शराब के साथ एक आरोपी को तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

CNI न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट

तिल्दा-नेवरा :- थाना क्षेत्र के सासाहोली ओवरब्रिज के पास एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ हरीश कुमार नसानी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के पास से अलग–अलग ब्रांड की कुल 18.660 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 17,000 रुपये बताई जा रही है।रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति बिक्री के लिए शराब रखे हुए है।

मौके पर पहुंची टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम सोनू उर्फ हरीश कुमार नसानी (उम्र 32 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, तिल्दा नेवरा बताया।आरोपी शराब की खरीदी-बिक्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 498/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
कार्रवाई में निरीक्षक रमाकांत तिवारी, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल सहित तिल्दा नेवरा थाना की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed