सिमगा गुरुद्वारा नानक दरबार में सिख धर्म के संस्थापक धन धन श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
सिमगा गुरुद्वारा नानक दरबार में सिख धर्म के संस्थापक धन धन श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह सहज पाठ की समाप्ति उपरांत पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई सुमीत सिंह एवं भाई संदीप सिंह उना वाले ने अपने सुरम्य कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया।
इस दौरान उन्होंने गुरु नानक देव जी को समाज कल्याण और मानवता की दिशा दिखाने वाले गुरु के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी समाज को समानता, सत्य और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
उपस्थित संगत ने अमरजीत सिंह भाटिया को पुनः सिरोपा भेंट कर गुरुद्वारा नानक दरबार का प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर युवा सिख संगठन के सदस्य करन भाटिया ने कहा कि “गुरुद्वारा प्रधान का पद केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संगत की सेवा का सर्वोच्च अवसर है। गुरु घर की सेवा का सौभाग्य प्राप्त होना गर्व की बात है।” उन्होंने प्रकाश पर्व की पावन संगत को बधाई देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं सत्य, करुणा और सबका भला आज के समय में समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम के पश्चात लंगर सेवा की गई तथा मिष्ठान वितरण हुआ। रात के दीवान उपरांत आतिशबाजी के बीच गुरु घर में खुशियां और श्रद्धा का माहौल रहा।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
