मां महामाया मंदिर प्रांगण बनसांकरा में श्री गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन हुआ
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत मां महामाया मंदिर प्रांगण बनसांकरा में श्री गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य रूप से गौ आयोग जिला बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष श्री विजय साहू जी, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष गगन तिवारी जी श्री मंगल मानस परिवार, ललित धीवर जी दामाखेड़ा, श्री रामायण कथा एवं श्री हनुमान चालीसा मंडली खैरघट एवं ग्राम बनसांकरा के समस्त ग्रामवासी, मातृशक्ति, युवा संगवारी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्री मंगलमानस परिवार द्वारा गौ कथा , गौ माता की आरती, श्री हनुमान चालीसा पाठ का सुंदर आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से गौ सेवा आयोग जिला बलौदा बाजार द्वारा गौ माता की संरक्षण ,संवर्धन एवं पालन एवं स्व रोजगार की व्यवस्था तथा सड़कों में घूम रहे गौ वंशों की सड़क दुर्घटना न हो एवं परिवहन तथा आवागम में सुगमता हो, गौ माता की जय हो इस दिशा में जनमानस में जनजागरुकता का प्रचार – प्रसार हो और सहयोग प्राप्त हो इस विषय पर प्रकाश डाला।
जय मां महामाया, जय गौ माता, जय गोपाल
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
