हाईटेक स्पंज एवं पांवर उद्योग के खिलाफ श्रमिक लामबंद
रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा, ग्राम पंचायत परसदा क्षेत्र मे संचालित हाईटेक स्पंज एवं पांवर उद्योग के खिलाफ श्रमिकों ने काम बंद कर सड़क पर उतर आये है।
सैकडो की संख्या मे श्रमिक उद्योग परिसर के बाहर धरना पर बैठकर उद्योग प्रबंधन पर श्रमिकों के शोषण का आरोप लगाते हुए श्रमिक हित में विभिन्न मांगों के साथ नियमानुसार कंपनी एम्पालाइज का मांग कर रहे हैं
,वहीं इनकी मांगों को जायज ठहराते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी समर्थन किया है । इधर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों के आंदोलन से संबंधित उद्योग के ट्रकों के पहिये भी थम गये है जिसके चलते यातायात मार्ग भी प्रभावित हो रहा है
