खरोरा के पीएम श्री स्कूल की दो बालिकाओं का राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन, पूरे जिले का नाम रोशन

0

खरोरा के पीएम श्री स्कूल की दो बालिकाओं का राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन, पूरे जिले का नाम रोशन

खरोरा:-04 नवंबर 2025:** छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आयोजित संभाग स्तरीय बालिका क्रिकेट अंडर-17 प्रतियोगिता में पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी-अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, खरोरा की दो होनहार छात्राओं ने कमाल कर दिखाया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में डिंपल टंडन (कक्षा 10वीं) और जयश्री जोशी (कक्षा 9वीं) का चयन राज्य स्तरीय बालिका क्रिकेट टीम के लिए हो गया है। इनके इस शानदार प्रदर्शन से न केवल स्कूल का, बल्कि पूरे खरोरा क्षेत्र का मान बढ़ा है।

प्रतियोगिता महासमुंद जिले में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न जिलों की टीमें शामिल हुईं। पीएम श्री खरोरा की बालिका क्रिकेट टीम ने अपनी शानदार फील्डिंग, बैटिंग और बोलिंग से सभी को प्रभावित किया। राज्य स्तर पर इन दोनों खिलाड़ियों को चुने जाने के बाद स्कूल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

स्कूल परिवार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य श्रीमती रजनी मिंज, वरिष्ठ व्याख्याता पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमसी) अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पंचायत खरोरा उपाध्यक्ष सुमित सेन सहित सदस्यगण दुलेश साहू, यज्ञदत्त शर्मा, संजीव देवांगन, सचिन अग्रवाल, सुनील नायक, पंचराम यादव, गुरजीत कौर भाटिया, रश्मि वर्मा, योगेश द्विवेदी, गुरदीप सिंह छाबड़ा
,संगीता नायक, रीतारानी वर्मा, रजनी त्रिपाठी, डोमार सिंह यादव, गीतांजली पान, मोगरा साहू, तान्या भट्टाचार्य, प्रिया संघवी, शिवांगी निषाद, नीतू यादव, जगदेव बंजारे, निशिता दीक्षित, शैलजा शर्मा, पारुल पांडेय, विक्रम आडिल, रूपशिखा साहू, पावेत्री साहू, अंकृति भिड़े, अपूर्वा ओगरे, सना करीम, नदीस साहू, जैस्मी जोश, कृतिका वर्मा, योगिता देवांगन, आंचल कसार, प्रीति मिश्रा, अनिल साहू, अजय कुर्रे, शेष शेखर शर्मा, पावस पटेल, आकाश परिहार और लुकेश्वर उइके ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। सभी ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पदाधिकारियों के बयान
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा, “ये दोनों बालिकाएं स्कूल की शान हैं। उनका चयन राज्य स्तर पर होना हमारे संस्थान के खेल क्षेत्र में समर्पण का प्रमाण है। हम आगे भी ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते रहेंगे।”

नगर पंचायत खरोरा उपाध्यक्ष सुमित सेन ने कहा, “खरोरा की बेटियां खेल के मैदान में पुरुषों को टक्कर दे रही हैं। यह गर्व की बात है। स्थानीय प्रशासन इन खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देगा।”

प्राचार्य श्रीमती रजनी मिंज ने कहा, “पीएम श्री योजना के तहत हमारा स्कूल खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता हासिल कर रहा है। डिंपल और जयश्री जैसे छात्राओं का यह प्रदर्शन अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा है। हम उनके राज्य स्तर के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

स्कूल में खेलों का बढ़ता स्तर

व्यायाम शिक्षक योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारे स्कूल में हर साल राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभर रहे हैं। स्कूल की क्रिकेट टीम हर रविवार मोहरेंगा या स्कूल ग्राउंड में अभ्यास करती है, जिसमें बालिकाएं भी सक्रिय रूप से भाग लेती हैं। गर्मियों की छुट्टियों में भी बच्चे लगातार प्रैक्टिस करते हैं और आसपास के क्रिकेट टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते हैं। हाल ही में सिमगा लीग में खरोरा स्कूल के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ था। इस वर्ष अन्य खेलों में भी 16 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हो चुका है।

त्रिपाठी जी ने कहा, “मेरे निर्देशन में खरोरा क्षेत्र के खिलाड़ी नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। पीएम श्री भरत देवांगन स्कूल न केवल शिक्षा, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहा है।”पीएम श्री योजना के तहत विकसित यह स्कूल छत्तीसगढ़ के 341 चयनित संस्थानों में से एक है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप खेल और समग्र विकास पर जोर देता है। इन उपलब्धियों से स्थानीय समुदाय में उत्साह का संचार हो गया है।

रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *