थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा बदमाशो के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी
थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा बदमाशो के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी
थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा शांति एव कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वो के विरूद्ध
निरंतर कार्यवाही जारी है।
अनावेदक (1) विनोद राय पिता युधिष्टिर नायक, उम्र 30 साल, निवासी बडगांव, थाना डोंगरगांव
(2) भानुप्रताप सहारे उर्फ बंटी पिता स्व0 नंदकुमार सहारे, उम्र 19 साल,
दोनो निवासी बम्हणीभाठा, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर मान0 एसडीएम न्यायलय पेश कर भेजा गया जेल।
विवरण:- वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव सुश्री अंकिता शर्मा, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रख रही है साथ ही क्षेत्र में डोंगरगांव पुलिस द्वारा मुहिम छेड़ दी है।
इसी अभियान के तहत थाना क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनावेदक (1) विनोद राय पिता युधिष्टिर नायक, उम्र 30 साल, निवासी बडगांव, (2) भानुप्रताप सहारे उर्फ बंटी पिता स्व0 नंदकुमार सहारे, उम्र 19 साल, निवासी बम्हणीभाठा, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव(छ0ग0) के विरूद्ध धारा-170/126,135(3) बीएनएसएस के तहत ईस्तगासा तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
कार्यवाही में निरीक्षक कृष्णा पाटले, थाना प्रभारी डोंगरगांव, उप निरीक्षक लाभाराम धु्रव, प्र0 आरक्षक 856 बृजमोहन यादव, आशाराम धु्रव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
