सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन का धनरास में हुआ भूमि पूजन सम्पन्न

0

सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन का धनरास में हुआ भूमि पूजन सम्पन्न —-ग्राम पंचायत धनरास के काली मंदिर सौराबांधा के समीप सांसद द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन का भूमि पूजन सरपंच श्रीमती गायत्री पुरुषोत्तम करसायल के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ!इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू, सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष साधे लाल भारद्वाज थे!भा ज पा करगी कला के मण्डल अध्यक्ष भोजेश रजक, निवर्तमान अध्यक्ष दया शंकर तिवारी, महामंत्री द्वय मनहरण डडसेना, अंजना पंत, उपाध्यक्ष द्वय ब्रजेश साहू, रितेश पांडेय वरिष्ठ मार्गदर्शक राम लाल साहू, बलवंत खुसरो सयोजक एवं मण्डल कार्यकरणी विनोद यादव, R.S.S. घूमन्तु जनजाति प्रमुख मंजीत पवार, संतोष जायसवाल, शीला गोस्वामी, हेमलता राजपूत संदीप पाठक, ग़ौकरण मरकाम, सुरेश रजक, ओम कार यादव, शिवकुमार, हर प्रसाद, मनहरण नेताम, राजपुरोहित पं शांतनु पाण्डेय, काली मंदिर पुजारी पं बालमुकुंद शास्त्री जी सैकड़ो संख्या में कार्यकर्तागण एवं ग्राम वासी उपस्थित थे!

CNI news बिलासपुर से दिलीप सोनवानी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *