गुजराती समाज ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर मनाई जलाराम जयंती अशवंत तुषार साहू शुभकामनायें प्रेषित की
महासमुंद के गुजराती समाज के तत्वावधान में बुधवार को जलाराम जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने नगर में पारंपरिक तरीके से भव्य शोभायात्रा निकाली।
भव्य-शोभायात्रा का स्थानीय लोहिया चौक में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू के द्वारा फूल माला से स्वागत किया,
तुषार साहू ने गुजराती समाजजानो से मिल कर जलाराम जयंती की बधाई देकर के शुभकामनाएं प्रेषित की
पूरे नगर में इस कार्यक्रम की चर्चा रही गुजराती समाज के पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ नगर में धूमधाम से जयंती मनाया गया। नगर के अन्य समाज के प्रमुख जनों ने अलग-अलग जगह स्टॉल लगाकर गुजराती समाज के शोभायात्रा की स्वागत सत्कार कर स्वल्पाहार कराया।
