आंवला नवमी पर गौड़ब्राह्मण महिला मंडली ने की पूजा -अर्चना ।
आंवला नवमी पर गौड़ब्राह्मण महिला मंडली ने की पूजा -अर्चना । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- आंवला नवमी हिंदू धर्म में एक अत्यंत ही पवित्र तिथि मानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा आंवले के वृक्ष के नीचे की जाती है। इस पवित्र अवसर पर गौड़ब्राह्मण महिला मंडली ने समता कालोनी में महिलाओं ने श्रृद्धा और भक्ति के साथ आंवले वृक्ष की पूजा -अर्चना की।महिलाओं ने परंपरागत विधि-विधान से आंवले पेड़ की परिक्रमा की और सुख-समृद्धि की कामना की ।पूजा उपरांत सभी ने एक दूसरे को मंगल-तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया और प्रसाद वितरण किया ।इस कार्यक्रम में शामिल रही श्रीमती आशा बावला,कृपा शर्मा, प्रेमलता शर्मा, निर्मला जोशी,राधा शर्मा, नगीना जोशी, पुष्पा शर्मा, ममता शर्मा, राजलक्ष्मी शर्मा, संगीता मिश्रा, ममता भार्गव, सुधा शर्मा उपस्थित रही।


