थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को ग्राम खपरी मारीगोरी जिला बालोद से किया बरामद।

0

थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही

थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को ग्राम खपरी मारीगोरी जिला बालोद से किया बरामद।

अपहृत बालिका को बरामद कर उनके परिजनो को किया सुपुर्द।
ऽ अपहृता के माता-पिता अपने नाबालिक पुत्री को पाकर राजनांदगांव पुलिस का आभार व्यक्त किया।

मामल का संक्षिप्त विवरण:- मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 26.10.2025 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लडकी उम्र 16 साल 08 माह को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा माता पिता के विधिपूर्ण संरक्षण से बहला फुलसाकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में गुम इंसान एवं अपराध क्रमांक 527/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपहृता के पतासाजी हेतु दिये मार्गदर्शन पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन व श्री पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में अपहृता के पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था कि अपहृता के ग्राम खपरी मालीगोरी जिला बालोद में होने की सूचना प्राप्त होने उपरान्त थाना प्रभारी एमन साहू घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करते हुए अपहृता के पतासाजी के संबंध में टीम गठित कर जिला बालोद रवाना किया तथा गठित टीम टीम द्वारा अपहृता को बालोद जिला से बरामद कर दस्तयाब शुमार कर अपहृत बालिका को उनके परिजनो को सुपुर्द किया। अपहृता के माता-पिता अपने नाबालिक पुत्री को पाकर राजनांदगांव पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, म0प्र0आर0 मेनका साहू आरक्षक प्रवीण मेश्राम की सराहनीय भूमिका रही।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *