युवा कांग्रेस ने सत्यजीत शेंडे को बनाया प्रदेश प्रवक्ता, मिली बड़ी जिम्मेदारी


मोहम्मद अज़हर हनफी, ब्यूरो प्रमुख जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा
BALODABAZAR-BHATAPARA, 28 अक्टूबर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस ने श्री सत्यजीत शेंडे को पार्टी का नया प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से प्रदेश प्रभारी श्री अमित सिंह पटनिया, सह-प्रभारी डॉ. मोनिका मंडरे, प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा एवं गुलजेब अहमद के निर्देश पर की गई है।
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर श्री शेंडे ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस विचारधारा और युवाओं की आवाज को मीडिया के माध्यम से सशक्त रूप से रखने के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम करूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि वे मीडिया विभाग के चेयरमैन तुषार गुप्ता के मार्गदर्शन में संगठन की आवाज को और प्रभावी बनाने तथा जनता की समस्याओं को मुखरता से उठाने का कार्य जारी रखेंगे।
इस अवसर पर विधायक इंद्र साव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे, वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह ठाकुर सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने श्री शेंडे को उनकी नई भूमिका पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
