साहू समाज सांकरा परिक्षेत्र में कुंजराम साहू बने अध्यक्ष

0

प्रचंड बहुमत से मिली जीत, समाज में जश्न का माहौल

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

महासमुंद जिले के ग्राम सांकरा में बुधवार को साहू समाज मंडल परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का निर्वाचन अत्यंत शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुआ। समाज के 42 ग्रामों के 184 मतदाताओं में से 173 मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।

अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में कुंजराम साहू (सिरको) ने 124 मतों से विजयी होकर राजेश साव (कंचनपुर) को पराजित किया, जिन्हें 48 मत प्राप्त हुए।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर गोविंद साव (सांकरा) ने 128 मतों से जीत दर्ज की, जबकि सीताराम साव (पेनड्रावन) को 43 मत मिले।
महिला उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती लिनिजुकता साव (पेनड्रावन) ने 96 मतों से जीत हासिल की, जबकि श्रीमती गौरी साव (सागुंडाप) को 76 मत प्राप्त हुए।

निर्वाचन अधिकारी झलेस साव द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद विजयी उम्मीदवारों का स्वागत गुलाल, आतिशबाजी और जयकारों के बीच किया गया। विशेष रूप से सिरको ग्राम में कुंजराम साहू के स्वागत में समाजजनों ने भव्य आतिशबाजी व पुष्पवर्षा के साथ उत्सव जैसा माहौल बना दिया।

दो पैनल में हुआ जोरदार मुकाबला

चुनाव में दो प्रमुख टीमों ने भाग लिया —
पहली टीम जन्मजय साव (पूर्व भाजपा महामंत्री मंडल बसना एवं पूर्व सरपंच बंसुला) तथा हलधर साव (भाजपा मंडल अध्यक्ष सांकरा) की अगुवाई में थी। इस टीम ने क्रमशः अध्यक्ष पद के लिए राजेश साव, उपाध्यक्ष पद के लिए सीताराम साव, और महिला उपाध्यक्ष पद के लिए गौरीबाई साव को मैदान में उतारा।

दूसरी टीम का नेतृत्व महेंद्र साव (वर्तमान अध्यक्ष साहू समाज सांकरा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बसना एवं पूर्व सरपंच छांदनपुर) ने किया। इस टीम से अध्यक्ष पद हेतु कुंजराम साहू, उपाध्यक्ष हेतु गोविंद साव, तथा महिला उपाध्यक्ष हेतु लिनिजुकता साव प्रत्याशी रहे।
तीनों ही पदों पर महेंद्र साव के पैनल को लगभग 75% मतों के भारी अंतर से विजय प्राप्त हुई, जिससे विरोधी पक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा।

वरिष्ठ जनों ने कहा — “समाज ने सही निर्णय लिया”

चुनाव परिणामों पर समाज के वरिष्ठ जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि साहू समाज सांकरा परिक्षेत्र में आज तक कभी चुनाव नहीं हुआ था, हमेशा सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने जाते थे। किंतु इस बार जन्मजय साव बंसुला की ओर से चुनाव की स्थिति बनी। परिक्षेत्र अध्यक्ष महेंद्र साव ने कई बार सर्वसम्मति का प्रयास किया, उन्होंने कहा था कि ‘चुनाव से समाज की एकता और भाईचारा टूटता है’, परंतु जब यह संभव नहीं हो पाया, तो समाज ने मतदान के जरिए स्पष्ट संदेश दिया कि वे महेंद्र साव के विचारों और उनके नेतृत्व पर विश्वास करते हैं।”

पूर्व कार्यकाल में महेंद्र साव द्वारा किए गए संगठनात्मक व सामाजिक कार्यों को देखते हुए समाजजनों ने इस बार उनके पैनल को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया।

कुंजराम साहू बोले — “यह जीत समाज की एकता की जीत है”

अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुंजराम साहू ने कहा

मेरे समाज के कुछ भाइयों ने मेरे खिलाफ टिप्पणी की थी, लेकिन समाज ने अपार समर्थन देकर उन्हें जवाब दे दिया है। यह जीत पूरे समाज की है। अध्यक्ष के रूप में मेरा लक्ष्य समाज में एकता, पारदर्शिता और युवाओं को आगे लाने का रहेगा।”

कुंजराम साहू पहले सिरको ग्राम पंचायत के तीन बार सरपंच रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने ग्राम विकास एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

उनकी जीत से पूरे परिक्षेत्र में उत्साह का माहौल है। लोग इसे साहू समाज के लिए नई दिशा और सशक्त नेतृत्व की शुरुआत मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *