शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के समय नेवता भोज

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर, संकुल केंद्र जमदरहा में आज दिनांक 7/10/2025 को शासन के आदेशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर का सामाजिक अंकेक्ष्ण किया गया।सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए टीम लीडर विरेंद्र भोई द्वारा उपस्थित समिति सदस्य और पालकों की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक गफ्फार खान के मार्गदर्शन में जनसहयोग से प्रधान मंत्री पोषण योजना अंतर्गत नेवता भोज का आयोजन भी किया गया। इस बार सरपंच महोदया नोनीबाई चौहान द्वारा विद्यालय में प्रति माह हो रहे नेवता भोज से प्रेरित होकर स्वेच्छा से नेवता भोज दिया गया। नेवता भोज में ,अमरूद, शक्करपारा , मिक्चर वितरित किया गया । नेवता भोज का आनंद सभी बच्चों ने लिया ।नेवता भोज देने के लिए प्रधान पाठक गफ्फार खान ने सरपंच महोदया नोनीबाई को धन्यवाद दिया।।इस मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान और नेवता भोज कार्यक्रम में smc अध्यक्ष नेहरूलाल साहू, सरपंच महोदया नोनी बाई, कायतराम, घुरऊ,भुगेश्वर, रतन शिवकुमार,जलसाय, पुतली बाई, नरेश ,भगवती,रसोइया बुधियारीन , मेहतरीनआदि उपस्थित थे।
नेवता भोज के इस आयोजन पर बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक अनिल सिंह साव , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर, जमदरहा नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, संकुल समन्वयक डीजेंद्र कुर्रे ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उक्त जानकारी प्रधान पाठक गफ्फार खान ने दी है।