तहसील साहू संघ सुहेला का शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न, सरोज कुमार साहू बने अध्यक्ष

तहसील साहू संघ सुहेला का शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न, सरोज कुमार साहू बने अध्यक्ष
खरोरा।
छत्तीसगढ़ साहू संघ के निर्देशानुसार तहसील साहू संघ सुहेला का चुनाव सोमवार को मां खल्लारी के प्रांगण स्थित झिरिया साहू समाज भवन, सुहेला में शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे मां राजीम, वीर भामाशाह एवं मां खल्लारी की पूजा-अर्चना, श्रीफल अर्पण एवं अगरबत्ती जलाकर किया गया। चुनाव प्रक्रिया दोपहर 2 बजे तक चली, जिसमें मटिया, सुहेला एवं हिरमी परिक्षेत्रों से आए साहू समाज के बंधुओं ने स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कार्यक्रम में बलौदा बाजार जिला साहू संघ से आए पर्यवेक्षक एवं नोडल अधिकारी की देखरेख में निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न हुआ। मतदान के पश्चात परिणाम घोषित किए गए, जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए—
अध्यक्ष: श्री सरोज कुमार साहू (ग्राम गोरदी, वर्तमान सरपंच)
पुरुष उपाध्यक्ष: श्री नरेंद्र कुमार साहू (ग्राम परसानी)
महिला उपाध्यक्ष: श्रीमती अनीता साहू (ग्राम हिरमी)
संगठन सचिव: डॉ. शिव शंकर साहू (ग्राम रानीजरौद)
महिला संगठन सचिव: श्रीमती बुधियारिन साहू (ग्राम खपराडीह)
निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद सभी प्रत्याशियों ने एक-दूसरे को बधाई दी तथा समाज की एकता और विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सरोज कुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि –
“यह विजय मेरे समाज के बड़ों के आशीर्वाद और सभी सदस्यों के सहयोग का परिणाम है। मैं समाज की सेवा में निरंतर तत्पर रहूंगा और सभी से भाईचारे की भावना से समाज के उत्थान में योगदान देने का आग्रह करता हूं।”
कार्यक्रम में मुड़पार, बलौदा बाजार एवं आसपास के गांवों से आए वरिष्ठ समाजजनों — तिहारू राम साहू, रामनाथ साहू, जगन्नाथ साहू, सुंदरलाल साहू, यश कुमार साहू, भोज राम साहू, दुखहरण साहू — सहित अनेक समाज बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अंत में जिला साहू संघ के पदाधिकारियों ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को एवं पूरे तहसील साहू समाज सुहेला को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के समापन पर पूरे प्रांगण में उद्घोष गूंज उठा —
“जय राजीम! जय भामाशाह! जय खल्लारी मां!”