खुज्जी क्षेत्र की मांगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्यमंत्री से मिली

0

छुरिया:- खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की मांगों को लेकर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव ने 15 सितंबर को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, और सीसी रोड निर्माण से संबंधित मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

सड़क और स्वास्थ्य केंद्र के लिए मांग

श्रीमती वैष्णव ने मुख्यमंत्री से जिन प्रमुख कार्यों की मांग की, उनमें छुरिया से गैंदाटोल, बैरागीभेड़ी से भोलापुर, महाराजपुर से बरेठटोला, गोडलवाही से उमरवाही, कुर्मदा कल्लूबंजारी गैंदाटोला, गहिराभेड़ी जोशीलमती दाउटोला, गुणडरदेही से उमरवाही, पेण्ड्रीडीह से खोभा और महाराजपुर से रामपुर जैसे महत्वपूर्ण सड़क मार्गों की स्वीकृति शामिल है। इसके अलावा उन्होंने भोलापुर में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और विभिन्न पंचायतों में सीसी रोड के निर्माण की भी मांग की।

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला पंचायत अध्यक्ष हमनेनाय की मांगों को गंभीरता से लिया और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों को बजट में शामिल नहीं किया गया है, उन्हें शामिल किया जाएगा और जो सड़कें पहले से बजट में हैं। उनकी वित्त विभाग से स्वीकृति जल्द दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने भोलापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति और पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण से सीसी रोड के निर्माण को भी जल्द पूरा करने की बात कही। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री रविंद्र वैष्णव, भाजपा मंडल छुरिया के मीडिया प्रभारी शिशुपाल साहू और भाजयूमो महामंत्री भूखन धनकर भी उपस्थित थे।

सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *