विश्वकर्मा भगवान अनेक जगह पर विराजमान हुवे

श्री विश्वकर्मा प्रभु, सकल सृष्टि के करता…
17 सितंबर को कन्या संक्रांति है और इसी के साथ ही विश्वकर्मा जयंती भी मनाई जा रही है। इस दौरान वास्तु श्रेष्ठ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। चिखलाकसा एवं दल्ली राजहरा मे अनेक जगहों पर विराजे गए विश्वकर्मा भगवान बस स्टैंड, झा गैरेज ,सड़क के मुख्य मार्ग , नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, पुराना बाजार क्षेत्र में विभिन्न गैरेज, बीएसपी माइंस में अनेक स्थान पर प्रतिमा की स्थापना की गई है।
एक सुंदर प्रतिमा की स्थापना चिखलाकसा ज्योति हॉस्पिटल के पास चिखलाकसा विश्वकर्मा उत्सव समिति द्वारा सुनहरे रंग की मनमोहक प्रतिमा विराजमान किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने आए तारीफों के पुल बांधे गए श्रद्धालुओं द्वारा समिति के लोग पिछले कई वर्षों से विश्वकर्मा भगवान विराजते आ रहे हैं। आज विश्वकर्मा जयंती मनाई जाने के पश्चात समिति द्वारा विधिवत रूप से कल शाम को विधिवत रूप से विश्वकर्मा विसर्जन चिखलाकसा तालाब में किया जाएगा। विश्वकर्मा जयंती को लेकर लोगो मे बहुत खुशी का माहौल है बड़े धूम धाम से विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती कर विश्वकर्मा जयंती बनाई जा रही है जिसे देखने के लिए लोग हजारों की संख्या में दल्ली राजहरा एवं चिखलाकसा के मुख्य मार्गों पर निकले हैं|
सी एन आई न्यूज दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके