मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार 2025 से भाटापारा के चार शिक्षक सम्मानित

0

भाटापारा:- मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरूस्कार के लिए (1) पुष्पा देवांगन(2) अभिलाषा शर्मा (3) विरेंद्र कुमार मानसरोवर(4) गोपेश कुमार साहू को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन नगरपालिका परिषद बलौदा बाजार,अपर कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी सभी विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ,गणमान्य अतिथिगण, प्राचार्यगण, सभी संकुल समन्वयक, खेलकूद अधिकारीगण,समग्र शिक्षा अधिकारी , बी आर सी सीउपस्थित रहे ।सभी ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंगना में शिक्षा,बेहतर शिक्षा,नवाचार के लिए विकासखंड के 5 अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार 2025 के तहत भाटापारा के चार शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले शिक्षकों में पुष्पा देवांगन, अभिलाषा शर्मा, विरेंद्र कुमार मानसरोवर और गोपेश कुमार साहू शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद बलौदा बाजार की अध्यक्ष अशोक जैन उपस्थित रहे। इसके अलावा अपर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, सभी विकासखंडों के बीईओ, एबीईओ, समग्र शिक्षा अधिकारी, बीआरसी सहित कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में ‘अंगना में शिक्षा’, ‘बेहतर शिक्षा’ और ‘नवाचार’ जैसे विषयों पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले विकासखंड के पाँच अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

सभी अतिथियों ने पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिले के प्राचार्यगण, संकुल समन्वयक, खेलकूद अधिकारी तथा अन्य शिक्षाविद् भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed