जन्मदिवस पर बिजातीपाली में नेवता भोज का आयोजन

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
ग्राम पंचायत बिजातीपाली में एक अनोखा और प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला, जहाँ प्रधान पाठक, शिक्षक, अभिभावक और बच्चों के साथ मिलकर एक जन्मदिन को सामूहिक उत्सव के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए खुशी का अवसर बना, बल्कि समाज में शिक्षा और संवेदनशीलता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
प्रधान कारण इस आयोजन का था ग्राम पंचायत बिजातीपाली की सचिव श्रीमती नमिता सिदार के छोटे सुपुत्र हेतांश सिदार का जन्मदिवस। इस खास मौके पर उन्होंने अपने पुत्र का जन्मदिन शासकीय प्राथमिक शाला बिजातीपाली के बच्चों के साथ मिलकर मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने पहले से ही यह संकल्प लिया था कि वह अपने पुत्र का जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ नेवता भोज आयोजित कर मनाएंगी, और इस संकल्प को उन्होंने पूर्ण भी किया।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:
आयोजन पीएम पोषण योजना के अंतर्गत किया गया।
इस नेवता भोज का नेतृत्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, एबीईओ डी. एन. दीवान, और बीआरसी सतीश पटेल द्वारा किया गया।
भोज में श्रीमती नमिता सिदार, उनके पति हेतकुमार सिदार, सुपुत्र हेतांश सिदार सहित पूरा परिवार शामिल हुआ।
ग्राम पंचायत के सरपंच हेतकुमारी नरेश पटेल, उप सरपंच संतराम पटेल, विजय शंकर पटेल, सोनी जी, सोहनलाल साहू, प्रधान पाठक प्रेमशीला पटेल, शिक्षक निर्मल कुमार मेहेर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, और रसोईया भी उपस्थित रहे।
बच्चों को भोज में केक, मिक्सचर, बिस्किट, केला, मीठा, और पनीर सब्जी परोसी गई।
बच्चों के चेहरों पर उल्लास और खुशी साफ़ झलक रही थी। सभी ने हेतांश को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं।
इस आयोजन ने समाज को यह संदेश दिया कि खुशियाँ बाँटने से बढ़ती हैं, और बच्चों के बीच इस प्रकार के आयोजन से उनमें सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग और संस्कार विकसित होते हैं। ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग का यह सामूहिक प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है।