Oppo का नया F31 Series हुआ लॉन्च, पानी और दबाव में भी नहीं होगा खराब

भाटापारा, 2 अप्रैल 2025:- Oppo मोबाइल इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन सीरीज़ Oppo F31 Series लॉन्च कर दिया है। इसका लोकार्पण एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सेल्स डायरेक्टर सुभाष यादव और मध्य प्रदेश के सेल्स डायरेक्टर अश्वनी नागर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह फोन नवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए लाया गया है।

नए Oppo F31 Series की खासियतों के बारे में बताते हुए सलूजा ने कहा कि यह फोन पानी गिरने या दबाव में खराब नहीं होता। यहाँ तक कि अगर हल्की गाड़ी भी इस पर चले तो भी फोन सुरक्षित रहता है। यह 45°C तापमान पर भी बेहतर काम करता है और अंडरग्राउंड जगहों पर भी इसका नेटवर्क अच्छा रहता है।
इस सीरीज़ में तीन मॉडल – F31 Pro+, F31 Pro और F31 – तीन रंगों में उपलब्ध हैं। कंपनी का लक्ष्य त्योहारी सीजन में ग्राहकों को बेहतरीन तकनीक उपलब्ध कराना है।
ग्राहक अपने नजदीकी रिटेलर से इस फोन की जानकारी ले सकते हैं और प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
