मेरे लड्डू गोपाल श्रृंगार स्पर्धा _2025 ,आयोजन संपन्न, पुरस्कार वितरण समारोह २१ सितंबर को महाकोशल कला विथिका में होगा ।
मेरे लड्डू गोपाल श्रृंगार स्पर्धा _2025 ,आयोजन संपन्न, पुरस्कार वितरण समारोह २१ सितंबर को महाकोशल कला विथिका में होगा ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर.- महाकोशल कला परिषद ,रायपुर , इशरे रायपुर चेप्टर, अग्रवाल सभा , अग्रवाल युवती मंडल ,गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था, महाकोशल प्रो. कल्याण प्रसाद शर्मा ललित कला महाविद्यालय ,रायपुर के द्वारा मेरे लड्डू गोपाल श्रृंगार स्पर्धा -2025 का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग में किया गया .
3 वर्गों में आयोजित इस स्पर्धा में प्रतिभागी को अपने श्रृंगार किए भगवान् कृष्ण की तस्वीर एसएलआर कैमरा , टेबलेट,या मोबाइल फोन से खींचकर जमा की । साथ ही श्रृंगार करते हुए का तथा श्रृंगारित भगवान् कृष्ण की संपूर्ण सजावट का छोटा छोटा दो विडियों भेजा.प्रवेश निशुल्क था.।
महाकोशल कला परिषद द्वारा गठित निर्णायक समिति ने पुरस्कारों की घोषणा कर दी
अग्रवाल युवती मंडल के सहयोग से आयोजित मेरे लड्डू गोपाल सजाओ स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार- रीतु अग्रवाल एवं प्रगति अग्रवाल को प्रदान किया गया . द्वितीय पुरस्कार – आशना अग्रवाल को ,तृतीय पुरस्कार -शिवांगी खेमका को, सांत्वना पुरस्कार – वृंदा नेहा अग्रवाल व डॉ श्वेता गोयल को प्रदान किया गया है।
गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा पूर्व संस्थापक अध्यक्ष स्व.घनश्याम शर्मा की स्मृति में आयोजित लड्डू गोपाल श्रृंगार स्पर्धा -2025 में
प्रथम पुरस्कार – दीपक उषा पुजारी को, द्वितीय पुरस्कार –श्रीमती सोनल शर्मा व श्रीमती लक्ष्मी शर्मा को ,तृतीय – श्रीमती संजय ममता शर्मा को , विशेष पुरस्कार – दिव्यंका शर्मा ,तथा सांत्वना पुरस्कार – श्रीमती अंजली शर्मा व खुशी श्रेया शर्मा को प्रदान किया गया है. ।
भगवान कृष्ण श्रृंगार स्पर्धा -2025 में व्यावसायिक वर्ग में 18 प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागियों का पुरस्कार हेतु चयन किया गया है।
महाकोशल कला परिषद रायपुर के द्वारा सभी कलाकारों के लिए आयोजित कलात्मक लड्डू गोपाल श्रृंगार स्पर्धा-2025 में
प्रथम पुरस्कार –डॉ प्रांजल स्वाति मिश्र , द्वितीय पुरस्कार -पुजा कुम्हार , व ममता बैस को, तृतीय -श्वेता व्यास को,सांत्वना पुरस्कार – महेंन्द्र साहू व अक्षिता सारस्वत को प्रदान किया गया है.
वितरण समारोह 21सितंबर2025,को संध्या 5 बजे महाकोशल कला वीथिका में पुरस्कारों वितरीत किया जाएगा ।
यह स्पर्धा महाकौशल कला परिषद द्वारा आयोजित की गई।
