एसबीआई एसजी ग्लोबल के नोमिनी डायरेक्टर और एसबीआई फाउंडेशन के प्रेसिडेंट एवं सीओओ ने रायपुर, छत्तीसगढ़ में “एसबीआई संजीवनी – क्लिनिक ऑन व्हील्स” को किया फ़्लैग-ऑफ़सी

0

एसबीआई एसजी ग्लोबल के नोमिनी डायरेक्टर और एसबीआई फाउंडेशन के प्रेसिडेंट एवं सीओओ ने रायपुर, छत्तीसगढ़ में “एसबीआई संजीवनी – क्लिनिक ऑन व्हील्स” को किया फ़्लैग-ऑफ़
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर- 8 सितम्बर 2025 | दोपहर 2:30 बजे

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एसबीआई एसजी ग्लोबल और एसबीआई फाउंडेशन ने, एनजीओ शिखर युवा मंच (SYM) के सहयोग से, रायपुर में 8 सितम्बर 2025 को “एसबीआई संजीवनी – क्लिनिक ऑन व्हील्स” पहल का शुभारंभ किया।

श्री संगीतम शुक्ला, नोमिनी डायरेक्टर, एसबीआई-एसजी ग्लोबल, श्री जगन्नाथ साहू, प्रेसिडेंट एवं सीओओ, एसबीआई फाउंडेशन, श्री अमिताव कर, सीएफओ, एसबीआई-एसजी ग्लोबल, तथा श्री राकेश के. सिन्हा, डीजीएम, एसबीआई रायपुर ने इस परियोजना का लोकार्पण किया। यह पहल महासमुंद, राजनांदगांव, कोरबा और कांकेर ज़िलों के 80 ग्रामीण अंचलों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, जिसका सीधा लाभ लगभग 56,640 लाभार्थियों को मिलेगा।

इस पहल के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) ग्रामीण समुदायों तक मोबाइल ओपीडी, निःशुल्क दवाइयाँ और लैब परीक्षण सुविधाएँ, विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर तथा स्वास्थ्य, स्वच्छता और समग्र कल्याण पर जागरूकता कार्यक्रम उपलब्ध कराएँगी।

कार्यक्रम के दौरान एंडलाइन असेसमेंट रिपोर्ट का विमोचन किया गया, जो परियोजना के प्रभाव और पहुँच को दर्शाती है। माननीय अतिथियों ने शिखर युवा मंच के निदेशक श्री भूपेश वैष्णव को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी और तत्पश्चात “एसबीआई संजीवनी – क्लिनिक ऑन व्हील्स” को फ़्लैग-ऑफ़ किया।

यह परियोजना ग्रामीण एवं वंचित समुदायों के घर-द्वार तक सुलभ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ, डायग्नोस्टिक लैब जाँच और आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराकर उनकी ज़िंदगी में सार्थक बदलाव लाने का प्रयास है। यह पहल न केवल गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करेगी बल्कि समय और संसाधनों की बचत करते हुए एक स्वस्थ एवं टिकाऊ भविष्य की ओर अग्रसर करेगी।

यह पहल “सभी के लिए स्वास्थ्य और कल्याण” की दृष्टि को आगे बढ़ाती है और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य 3 (SDG 3) के अनुरूप है।

इस अवसर पर श्री संगीतम शुक्ला, नोमिनी डायरेक्टर, एसबीआई-एसजी ग्लोबल, श्री जगन्नाथ साहू, प्रेसिडेंट एवं सीओओ, एसबीआई फाउंडेशन, श्री अमिताव कर, सीएफओ, एसबीआई-एसजी ग्लोबल, श्री राकेश के. सिन्हा, डीजीएम, एसबीआई रायपुर, श्री राजाराम चव्हाण, सीनियर मैनेजर – स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण, के साथ-साथ शिखर युवा मंच के पदाधिकारी, ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *