भाटापारा में ट्रेन स्टॉपेज को लेकर सिख संगठन ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
मोहम्मद अजहर हनफी, जिला ब्यूरो प्रमुख बलौदाबाजार-भाटापारा
भाटापारा, 08.09.2025 [CNI NEWS]:- छत्तीसगढ़ सिख संगठन, भाटापारा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम), श्री दयानंद जी से भाटापारा रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने 12767/12768 संतरागाछी-हुजूर साहब नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के भाटापारा स्टेशन पर स्टॉपेज की लंबे समय से लंबित मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

यह मुलाकात स्टेशन मास्टर श्री अजय कुमार की उपस्थिति में हुई। संगठन के प्रतिनिधियों ने डीआरएम के सामने इस मांग के पीछे के प्रमुख कारण रखे। उन्होंने बताया कि भाटापारा स्टेशन छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कृषि मंडी के रूप में जाना जाता है और यह संयुक्त जिले का एकमात्र प्रमुख रेलवे स्टेशन है। इसके आस-पास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई बड़े कारखाने स्थित हैं।
संगठन के सदस्यों ने जोर देकर कहा कि भाटापारा, बलौदा बाजार, मुंगेली, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़ जैसे जिलों में हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग निवास करते हैं, जो पिछले 15 वर्षों से हुजूर साहब (नांदेड़) जाने वाली इस सीधी ट्रेन के भाटापारा रुकने की मांग कर रहे हैं। यह मामला वर्तमान में रेल मंत्रालय में स्वीकृति हेतु लंबित है।
छत्तीसगढ़ सिख संगठन ने डीआरएम से अनुरोध किया कि इस ट्रेन का भाटापारा स्टेशन पर तत्काल स्टॉपेज स्वीकृत किया जाए, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को लंबे समय से चली आ रही असुविधा से छुटकारा मिल सके।
इस अवसर पर संगठन की ओर से अमरजीत सलूजा, सरदार बलवंत सिंह सलूजा, सरदार बबलू चावला, सरदार राजा गुम्बर, सरदार भगवान गुम्बर, श्री गुरमीत गुम्बर, श्री सुशील शेट्टी, श्री गगनजीत आनंद, जोंटी गुम्बर और मन्नी छाबड़ा सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
