गणेश पंडाल समितियो और गरबा पंडालों से विहिप बजरंग दल ने किया अपील
गणेश पंडाल समितियो और गरबा पंडालों से विहिप बजरंग दल ने किया अपील
राजनांदगांव। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने समस्त गणेश पंडाल समितियों से प्रेस नोट जारी करते हुए यह अपील की है कि गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन सनातन परंपरा से निर्धारित तिथि एवं मुहूर्त पर हो।
इस विसर्जन पर किसी प्रकार की असामाजिक क्रियाकल्प,मदिरापान आदि पर विशेष रूप से सतर्कता बरती जाए और विसर्जन का स्वरूप पूर्ण स्वाक्षंद वातावरण निर्मित हो।
डीजे संचालकों से भी आग्रह है कि गणेश जी के कार्यक्रम में सिर्फ गणेश जी एवं भक्ति पूर्ण गाने ही बजाए जाए।
विहिप शहर अध्यक्ष शिव वर्मा ने प्रेस नोट पर कहा है कि गणेश समितियों से सम्पर्क कर सभी का डेटा तैयार किया जा रहा है जिनका सम्मान भी किया जाएगा, परंतु ये ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे संगठन को अपनी कार्यवाही करनी पड़े।
विहिप शहर मंत्री अंकित खंडेलवाल ने बताया कि असामाजिक और अभद्रता पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी, आगामी गरबा समितियों को भी अभी से चेतावनी दी जा रही है कि संस्कृति के विरुद्ध एवं देवी देवताओं से खिलवाड़ एवं उनके रूप में नृत्य प्रदर्शन का घोर विरोध करता है। जिसमें सावधानी बरती जाए। गरबा पंडालों में टीका लगाना कलावा बाधना शक्ति से पालन किया जाना चाहिए ताकि हमारी परंपराओं के प्रतिकूल व्यक्ति कार्यक्रमो में प्रवेश करें, गरबा पांडालों में तिलक लगाकर प्रवेश करना अनिवार्य किया जाए एवं सेनेटाइजर मशीन की रख कर उससे गंगाजल का छिड़काव सभी आने वाले पर किया जाए जिससे माता की अराधना पूर्ण पवित्रता से हो उक्त प्रेस नोट विहीप शहर उपाध्यक्ष योगेश मुदलियार जी से प्राप्त हुई।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
