अवैध मुरुम खनन पर SDM आशुतोष देवांगन एवं नायब तहसीलदार विपिन पटेल की बड़ी कार्रवाई

ग्राम पचायत छापोरा मे की गई कार्यवाही
छत्तीसगढ़ मीडिया ऐशोसियेसन के जिला सचिव आज सुबह फोन के माध्यम से नायब तहसीलदार को शिकायत किया जिस पर संज्ञान लेते हुए त्वरिक कार्यवाही की गई
तिल्दा-नेवरा > क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध मुरुम खनन पर आखिरकार प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्यवाही की। मंगलवार को उप जिला दंडाधिकारी (SDM) एवं नायब तहसीलदार विपिन पटेल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने अचानक छापा मारकर खनन स्थल का निरीक्षण किया। मशीनें और हाइवा जब्त
कार्रवाई के दौरान खदान से अवैध रूप से निकाले जा रहे मुरुम को मौके पर ही रोका गया। हाइवा और एक जेसीबी मशीन जब्त कर खड़ा कराया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि जिन वाहन मालिकों ने बिना अनुमति खनन और परिवहन किया है, उनसे राजस्व हानि की भरपाई के साथ-साथ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा।
ग्रामीणों ने जताई राहत
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन के चलते गाँव के आसपास की ज़मीन और खेत लगातार प्रभावित हो रहे थे। गड्ढों के कारण बारिश का पानी भर जाता था, जिससे खेती और आवागमन दोनों में दिक्कत आ रही थी। ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यवाही लगातार होनी चाहिए।
प्रशासन की चेतावनी
नायब तहसीलदार विपिन पटेल ने कहा कि शासन की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का खनन अवैध है। यदि कोई व्यक्ति या समूह भविष्य में अवैध खनन करते पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अवैध खनन की जानकारी तुरंत प्रशासन या राजस्व विभाग को दें।
पर्यावरण संरक्षण की पहल
SDM ने बताया कि अवैध खनन से न केवल राजस्व हानि होती है बल्कि पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ता है। मिट्टी और मुरुम की अवैध खुदाई से भूमि असंतुलन और भूजल स्तर प्रभावित होता है। इस पर अंकुश लगाना और भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकना है। CNI NewS तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट