विवेकानंद नगर के चार होनहार बच्चों का चयन पीएम श्री स्कूल नवोदय विद्यालय अहमदाबाद

हाथीजन , अहमदाबाद से हाल ही में आयोजित 11 वी वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक विज्ञापन जारिया किया गया था जिसमें पीएम श्री स्कूल नवोदय विद्यालय हाथीजन अहमदाबाद में वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु 90 से 100 छात्र छात्राओं का आवेदन किया गया था जिसमें विवेकानंद नगर,हाथीजन से 2 छात्र और 2 छात्राओं का चयन नामांकन हेतु किया गया। ये छात्र है अदिति झाला, देवांशी बारिया एवं प्रथम भट्ट, कृषराज सिंह झाला हैं
छात्र छात्राओं के इस सफलता पर रामोल हाथीजन वार्ड काउंसलर श्री मौलिक पटेल, विधायक श्री बाबू सिंह जादव ,एवं पूर्व गृह मंत्री श्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बधाई संदेश दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की