ज्येष्ठ गौरी पूजन में महिलाओं ने मां गौरी की पूजा कर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लिया

ज्येष्ठ गौरी पूजन में महिलाओं ने मां गौरी की पूजा कर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लिया । सी एन आइ न्यूज पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर-गणपति गौरी का त्योहार महाराष्ट्रीयन परिवारों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है गणपति जी के विराजमान होने के तीसरे दिन मान्यता है कि गणपति जी की दो बहने ज्येष्ठा गौरी और कनिष्ठा गौरी उनके घर आती है ,अश्विनी नगर निवासी प्रगति ज्वैलर्स परिवार में मातारानी का श्रृंगार किया गया, और दो दिन तक अलग अलग पकवान बनाकर उनका भोग लगाया गया । (पहले दिन मिक्स सब्जी और बाजरे की रोटी और दूसरे दिन पूरन पोली)और फिर तीसरे दिन सुहाग श्रृंगार के उपहार देकर विदा किया गया। और ज्येष्ठा गौरी ,कनिष्ठा गौरी दोनों बहनों से परिवार,समाज,और देश में सुख शांति का आशीर्वाद लिया ।इस पूजा के कार्यक्रम में परिवार जन और बड़े संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे ।