सुशील शर्मा ने किसानों के सुख-दुख का साथ देने का वादा किया

0

मोहम्मद अजहर हनफी ब्युय्रो प्रमुख जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा

ओटेबंद (भाटापारा):- कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि एवं भाटापारा कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा है कि वह किसानों के दुख-सुख के साथी हैं और जीवन भर रहेंगे। ग्राम ओटेबंद के सैकड़ों ग्रामीणों के बुलावे पर आयोजित एक भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

इस दौरान ग्रामीणों ने शर्मा के सामने गांव की कई महत्वपूर्ण समस्याएं रखीं। इनमें गोपाल पटेल (सरदार) के घर के सामने और महामाया मंदिर के सामने रंगमंच निर्माण, कृषि मंडी में धान की कम कीमत, मंडी में नवनिर्मित दुकानों के आवंटन की जानकारी न मिलना, गांव में लगातार कम वोल्टेज की समस्या, नल जल योजना में ठेकेदार द्वारा सड़क के बीचों-बीच पाइपलाइन बिछाकर गड्ढों को ठीक से न भरना, पटवारी द्वारा सप्ताह में एक दिन ग्राम पंचायत में कार्यालय न लगाना, खाद भवन की मरम्मत और ओटेबंद से रामपुर पहुंच मार्ग का निर्माण शामिल हैं।

इन समस्याओं के निराकरण के लिए सुशील शर्मा ने ग्रामीणों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “आप सभी किसानों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने में मैं सदा आपके साथ खड़ा रहूंगा।” उन्होंने अपने अध्यक्षता काल में मंडी द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से नई कृषि उपज मंडी का निर्माण प्रारंभ हुआ है, साथ ही अनेक गांवों में खाद भवन और किसान भवन बनवाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत इन कार्यों को रोक रखा है।

तत्काल प्रभाव से समस्याओं के समाधान के लिए शर्मा ने कहा कि रंगमंच निर्माण के लिए विधायक इंद्र साव से विधायक निधि स्वीकृत कराने, मंडी अधिकारियों से धान की उचित कीमत और दुकान आवंटन की जानकारी लेने, विद्युत अधिकारी से नए ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए चर्चा करने और ग्राम पंचायत से आवश्यक प्रस्ताव पास करवाने का प्रयास किया जाएगा।

शर्मा ने किसानों को भाजपा सरकार की ‘कथनी और करनी’ से अवगत कराया और उनके खिलाफ सड़क से लड़ाई लड़ने में साथ देने की अपील की। उनकी बातों पर किसानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते हुए अपनी सहमति जताई और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित करने का निवेदन किया।

इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य रमाशंकर पटेल, सरपंच राजेश ध्रुव, उप सरपंच संजू सोनवानी, मंडल अध्यक्ष कोमल साहू सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *