बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की पहल: ग्राम सुखरी में साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन




मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो चीफ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
राजादेवरी/बलौदाबाजार, 31 अगस्त 2025: जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस लगातार आम जनता को साइबर ठगी से बचाव के गुर सिखा रही है। इसी कड़ी में आज थाना राजादेवरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम सुखरी में एक साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस शिविर में स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों को साइबर अपराधों से बचने और सावधानी बरतने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने लोगों को समझाया कि किसी भी लुभावने ऑफर या स्कीम के लालच में न आएं, अजनबियों की कॉल्स को अटेंड न करें, और किसी भी अनाधिकृत लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही, किसी को भी अपने बैंक खाते की जानकारी न देने की सलाह दी गई। अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाए, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट दर्ज कराएं।
इसके अलावा, बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम का उपयोग करते समय सतर्क रहने की समझाइश दी गई। उन्हें संदिग्ध मैसेज और कॉल्स से बचने, अनजान वेबसाइट्स और ऐप्स से दूर रहने, अपनी निजी जानकारी ऑनलाइन साझा न करने के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड को मजबूत और गोपनीय रखने की सलाह दी गई।
यह जागरूकता अभियान जिले में साइबर सुरक्षा को लेकर पुलिस की गंभीरता को दर्शाता है और आम जनता को जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।