महंगाई राहत के आदेश देरी से पेंशनर्स चिंतित न हो आदेश देर सबेर जरूर होंगे – वीरेन्द्र नामदेव

0

//बिना एरियर आदेश होने पर आदेश की होली जलाएंगे पेंशनर्स//

//21 व 22 दिसम्बर को दो दिवसीय अयोध्या राष्ट्रीय अधिवेशन में 200 से अधिक छत्तीसगढ़ से शामिल होंगे//

सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने यूनियन कार्यालय रायपुर में 30 अगस्त को आयोजित पेंशनरों की मासिक बैठक में उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में पेंशनरों के लिए राज्य सरकार द्वारा 1 जनवरी 25 से लंबित 2% प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) के आदेश जारी करने में हो रही विलम्ब को लेकर पेंशनर्स चिंतित न हो। आदेश देर सबेर जरूर होंगे और अक्टूबर माह के पेंशन के साथ जुड़कर मिलेंगे, यह निश्चित है।चूंकि इस बारे में कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ता (डीए) के हाल ही में 25 अगस्त 25 को बिना एरियर के आदेश जारी कर केन्द्र सरकार के बराबर 55% प्रतिशत कर दिया है । जिसका भुगतान अक्टूबर 25 के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा।आगे उन्होंने कहा कि चिन्ता का विषय यह कि कर्मचारियों हेतु जारी आदेश में सरकार ने पहले की तरह एरियर नहीं दिया है और जनवरी 25 से अब तक 8 माह का एरियर राशि हजम कर लिया है। ज्ञात हो कि सरकार कर्मचारियों के समान ही पेंशनरों के लिए भी आदेश जारी करता है। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार भी सरकार पेंशनरों के साथ धोखा करेगी और कर्मचारियों की भांति पेंशनरों का एरियर भी हजम करेगी। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और इसे लेकर राजधानी रायपुर से लेकर सभी संभाग एवं जिला मुख्यालय में आदेश की प्रतियों का होली जलाएंगे।उन्होंने पेंशनरों को बिना एरियर डीआर आदेश होने की स्थिति में आदेश की प्रतियों की होली जलाने हेतु पूरी तैयारी करने का आव्हान किया।

बैठक में माह अगस्त माह में जन्म लिए पेंशनर्स क्रमशः
प्रवीण कुमार त्रिवेदी,विनोद देवांगन, कौशलेंद्र मिश्रा,दीपक श्रीवास्तव, हरेंद्र चंद्राकर, विंसेट जोसफ,शरद काले ,अनिल गोल्हानी का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया और उन्हें बधाइयां दी गईं।

बैठक में 3 अगस्त 25 को आशीर्वाद भवन रायपुर में संपन्न प्रांतीय अधिवेशन की समीक्षा की गई। प्रांतीय कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर ने अधिवेशन में हुए आय व्यय का से अवगत कराया।

इस अवसर पर संगठन मंत्री टी पी सिंह ने आगामी 21 व 22 दिसम्बर 25 को रामजन्म भूमि अयोध्या उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में जानकारी दिया और इस दो दिवसीय अधिवेशन में जाने वाले प्रतिनिधियों को 30 सितंबर 25 तक निर्धारित 3000 प्रतिनिधि शुल्क प्रान्त में जमा कर पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि अब तक दुर्ग से 41, बस्तर से 19, नारायणपुर से13, बीजापुर से 6,बिलासपुर से 20 तथा सरगुजा से 11 जशपुर से 12, जांजगीर चांपा से 10, रायपुर से 15 पेंशनरों ने पंजीयन करा लिया है। इस तरह अबतक अयोध्या अधिवेशन हेतु छत्तीसगढ़ से 148 की संख्या आ चुकी है और अभी कई जिलों से संख्या सूची आने वाली है। उन्होंने छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधियों की संख्या 200 से अधिक होने की संभावना जताई।

इस बैठक में रायपुर जिला के अध्यक्ष आर जी बोहरे ने रायपुर जिला की नई कार्यकारिणी की सभी पदाधिकारियों की घोषणा की।

इस बैठक में अनिल गोलहानी, टी पी सिंह, बी एस दशमेर, आर जी बोहरे,ओ डी शर्मा, मुक्तेश्वर नाथ पाठक, एम आर वर्मा,अनिल तिवारी, नंदकुमार कन्नौजे, शरद काले, राम खिलावन साहू, आर के दीक्षित, तपन चक्रवर्ती, विंसेंट जोसफ तथा व्ही टी सत्यम ने भी पेंशनरों के मुद्दे पर चर्चा में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed