रायपुर में गणेशोत्सव की धूम – रामकुण्ड उत्कल बस्ती में बाल संघ गणेश उत्सव समिति का भव्य आयोजन

रायपुर। हर वर्ष की तरह इस साल भी राजधानी रायपुर के रामकुण्ड उत्कल बस्ती में बाल संघ गणेश उत्सव समिति ने धूमधाम और आस्था के साथ गणेशोत्सव का शुभारंभ किया। विगत 70 वर्षों से निरंतर धार्मिक परंपरा और उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा यह आयोजन इस बार और भी खास रहा।
इस वर्ष भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को जगन्नाथ प्रभु की प्रतिमा स्वरूप स्थापित किया गया है, जो भक्तों के लिए अद्वितीय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गणेश स्थापना के साथ ही दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान अनंत चतुर्दशी व अन्य पर्वों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समिति, समाज के सदस्य और शहरवासी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजधानी रायपुर का नजारा देखने लायक रहा। दिनभर लोग स्थापना मुहूर्त के लिए पूजन सामग्री और प्रतिमाएं लेने बाजारों में उमड़ पड़े। जगह-जगह विराजमान विघ्नहर्ता श्री गणेश भक्तों को दर्शन देकर उनका मनोबल और आस्था बढ़ा रहे हैं।