मध्य प्रदेश में वर्षा का क्रमजारी है अनेको जगह अधिक बारिश हुई है जिससे धान लगाने वाले किसानों को बहुत फायदा हुआ

मध्य प्रदेश में वर्षा का क्रमजारी है अनेको जगह अधिक बारिश हुई है जिससे धान लगाने वाले किसानों को बहुत फायदा हुआ उसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत बाबा कुड़ी के वरिष्ठ कृषक एवं ग्राम प्रधान ओंकार राय के खेत में लगेे ट्यूबवेल में बिना किसी प्रयास के पानी प्रेशर सहित निकल रहा है जो की चर्चा का विषय बना हुआ लोगों द्वारा बताया गया यह अधिक वर्षा के कारण वाटर लेवल बढ़ गया है यह जानकारी ग्राम प्रधान ओंकार राय द्वारा दी गई