सर्व आदिवासी समाज केंदा राज के ग्राम छतौना मे विश्व आदिवासी दिवस 17 अगस्त दिन रविवार त्योहार के रूप मे धूम धाम से मनाया गया।

0

बिलासपुर जिला के कोटा आदिवासी क्षेत्र केंदा राज मे विश्व आदिवासी दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
जहा आदिवासी समाज से गोंड , कंवर, भैना , बैगा, धनुहार, बिंझवार , अगरिया, कोल, एवं अन्य आदिवासी समाज के लोग हजारों के संख्या मे महिला पुरुष तथा युवक युवतियाँ एवं बच्चे इस कार्यक्रम मे शामिल हुए

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोहर सिंह राज – उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा , श्री निरंजन सिंह पैकरा – अध्यक्ष कंवर समाज केंदा राज , रघुवीर आर्मो – जनपद सदस्य कोटा , परमेश्वर खुसरो – जनपद सदस्य कोटा , बलराम मरावी – जनपद सदस्य कोटा, श्री लखन पैकरा – अध्यक्ष सरपंच संघ कोटा , श्री अजय पैकरा – सरपंच ग्राम पंचायत नगपुरा, श्रीमती रमला बाई पैकरा – सरपंच ग्राम पंचायत छातौना , सी एस पैकरा – प्राचार्य संरक्षक आदिवासी समाज केंदा राज, विमलेश उद्देश्य- सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सोनसाय नवागाव, अंजोर सिंह पैकरा – सामाजिक कार्यकर्ता, मनोहर सिंह पैकरा – सामाजिक कार्यकर्ता, जय सिंह पैकरा – जनपद सदस्य कोटा , कल्याण सिंह, रामरतन कंवर, विनय ओट्टी, दीपक, प्रकाश पैकरा – सरपंच मंझवानी, पवन सिंह बैगा – सरपंच आमामूडा , बिशुन, पंचराम, गायत्री पैकरा, रेशमी, गरिमा, हजारों समस्त केंदा राज एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम मे ग्राम सोनसाय नवागांव से प्रथम नृत्य रिया एवं साथी – सादा धोती पीला पगड़ी गीत मे अपना प्रस्तुति दिये सर्व आदिवासी केंदा राज समिति की ओर से 1500 की प्रोत्साहन राशी प्रदान की गई । फिर द्वितीय नृत्य मंजू एवं अंशु गीत जोहार सेवा को 2300 प्रोत्साहन राशि ,प्रमिला एवं साथी ग्राम बिरगहनी को 3300 रुपये प्रोत्साहन राशि, दर्शना एवं साथी ग्राम बानाबेल को 2000 रुपये का प्रोत्साहन राशि, विद्या एवं साथी ग्राम पुडू को 1900 रुपये का प्रोत्साहन राशि, सोनिया एवं साथी ग्राम पुडू को 2200 रूपये का प्रोत्साहन राशि, दामिनी ग्राम नगपुरा को 1800 रुपये का प्रोत्साहन राशि ,गरिमा भानु एवं साथी ग्राम बरगवा को 1450 रुपये का प्रोत्साहन राशि , सिद्धि पैकरा ग्राम छतौना को 1500 रुपये का प्रोत्साहन राशि सर्व आदिवासी समाज के द्वारा प्रदान की गई ।
कार्यक्रम मे विशेष राशि की सहयोग प्रत्येक नृत्य मे श्री निरंजन सिंह पैकरा जी के द्वारा 300 रुपये का सहयोग रहा है , मनोहर सिंह राज के द्वारा 1000 रुपये का सहयोग राशि रहा है, जी एस पैकरा के द्वारा 100 रुपये, समिति की तरफ से 500 ,रुपये, निरंजन पैकरा की तरफ से 500 रुपये, मनोहर राज के तरफ से 100 रुपये, गजेंद्र पाल के तरफ से 100 रुपये, मनिहार के तरफ से 100 रुपये ये सभी सहयोग राशि रहा है

  1. मनोहर सिंह राज ने कहा की आदिवासी समाज हमारा पहचान है और इसी पहचान से आज आगे बढ़े है और हमारे समाज को आगे भी आगे बढ़ाना है और हक अधिकार दिलाना है क्यो हमे बड़े आंदोलन की लड़ाई लड़ना पड़े पूरे प्रदेश स्तर मे हो या हमारे देश मे हो हम सब मिलकर लड़ाई लगेंगे

2, परमेश्वर खुसरो जी ने अपने जीवन के सभी विचार को आदिवासी समाज के साथ साझा करते हुए कहा हम चाहे कोई भी जाति के हो सभी को आदिवासी समाज मे एक संगठन मे रहना है और और समाज के सभी गरीब बच्चों को अपने शिक्षा का अधिकार को लेना है जब तक पढोगे नही तब तक बढोगे नही इसलिए शिक्षा हमारा मूल अधिकार है तो सभी आदिवासी के लोगो शिक्षित बनना है और अपने हक अधिकार को जानना है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *