श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज ने भव्यता से निकाली शोभायात्रा- विहिप बजरंगदल ने किया स्वागत, बरसाए पुष्प

0

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज ने भव्यता से निकाली शोभायात्रा- विहिप बजरंगदल ने किया स्वागत, बरसाए पुष्प

राजनांदगाँव। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से सनातनियों ने भगवान श्रीकृष्ण जी का उपवास एव पूजा अर्चना कर धूम धाम से जन्मोत्सव मनाया।
इसी के साथ सर्व यादव समाज ने प्रति वर्ष की तरह कई मोहल्लों से श्रीकृष्ण जी की झांकी निर्मित की गई ,श्रीकृष्ण जी एव श्री राधा-रानी जी का रूप धारण कर पूर्ण भक्ति परिवेश में दर्शन दिए ।
राजनांदगांव के अखाड़ा समितियो के जज्बे और विभिन्न कलाओं ने युवाओं का दिल जीता और पारंपरिक गीत एवं छत्तीसगड़िया नृत्य वाले रैलियां ने नगर भ्रमण किया,
वही विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने मानव मंदिर चौक(महाकाल चौक)पर स्टेज लगा कर सभी शोभायात्रा झांकीयो एवम यादव सनातनी बंधुओ का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विहिप प्रान्त विधि प्रकोष्ट प्रमुख अरुण गुप्ता, विभाग मंत्री अनूप श्रीवास, बजरंगदल विभाग सहसंयोजक सुनील सेन, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष योगेश बागड़ी,जिला मंत्री त्रिगुण सदानी,जिला सामाजिक समरसता प्रमुख बाबा जी बौद्ध,लालमनाई सिंह, बजरंगदल जिला संयोजक राहुल मिश्रा, जिला सहसयोजक अंशुल कसार, मातुशक्ति जिला सयोजिका अंजली वाडेकर, सहसयोजिका बबिता मिश्रा, विहिप नगर अध्यक्ष शिव वर्मा, अखिलेश गुप्ता, राजू तवर, मनोज वर्मा, संदीप शर्मा, त्यागी जी, नगर सयोजक मोहित यादव, छात्र युवा मंच प्रदेश सयोजक नागेश यदु, सुरेश साहू, मनीष यदु, कंचन साकुरे, नगर सहसंयोजक गौरव शर्मा, शैलेश साहू,राहुल ताम्रकार, शुभम पात्रे, दीपक देवांगन, प्रणय मुल्लेवार, हिमांषु साहू,शुभांशु नाविक, नितिन देवांगन,देव सोनी, मुकेश कौशिक, राजेन्द राजपूत एवं भारी संख्या में सर्व हिंदू समाज की उपस्थित रहे।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *