किरण रविन्द्र वैष्णव, अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत में ध्वजारोहण किया गया

0

छुरिया -15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस-2025 के पावन अवसर पर जिला पंचायत में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में माननीय अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव द्वारा प्रातः 07ः30 बजे जिला पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिला पंचायत के माननीय उपाध्यक्ष महोदया, सदस्यगण, सीईओ, जिला पंचायत एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए । इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया तथा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों यथा-जल संरक्षण एवं संवर्धन, स्वच्छता एवं महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों आदि में महति भूमिका निभाते हुए क्रियान्वयन हेतु अभियान के रूप में सहभागिता की अपील किया गया । सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरुचि सिंह, जिला पंचायत के माननीय अध्यक्ष किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष किरण साहू, सभापति शीला सिन्हा, अनीता मंडावी, एवं समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया ।

सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *